जमशेदपुर के महताब का सऊदी अरब में हुआ इंतक़ाल (निधन)…

जमशेदपुर धतकीड़ीह निवासी हाज़ी अज़ीज़ के छोटे बहनोई 48 वर्षीय महताब आलम की मौत पिछले दिनों सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुआ है
वो सऊदी अरब के ताबुक शहर के एक कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थे.
महताब आलम ने अपने पीछे 2 बेटी और पत्नी को छोड़ इस दुनिया से अलविदा कह दिया है . वो रोज़गार के लिए पिछले 28 सालों से भारत से बाहर ही नौकरी कर रहे थे

