जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में कल फिर एक बार तीन से चार घंटे रहेगी बिजली गुल…

मानगो डिमना रोड में स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसके अनुसार कल 5 नवंबर बुधवार को 33/11 K.V. विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुंअर बस्ती PSS से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह शटडाउन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान मुंशी मोहल्ला फीडर से जुड़े क्षेत्र जैसे चान्क्यापुरी, वर्क्स कॉलेज रोड, पंजाबी लाइन, मानगो चौक, गुरुद्वारा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, पारस नगर, चटाई कुली, मन्नान दुकान, उड़िया स्कूल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कटने का कारण निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के तहत केबल राइजिंग, RMU कनेक्शन और रोड क्रॉसिंग कंडक्टर डिसमेटलिंग का कार्य बताया गया है। विभाग ने कहा है कि यह कार्य अत्यंत आवश्यक होने के कारण किया जा रहा है।
ग्राहकों से अपील की गई है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और किसी भी असुविधा की स्थिति में सहायता के लिए संबंधित उपकेंद्र से संपर्क करें।

