जमशेदपुर के मदरसा के शिक्षक ने पेश किया इंसानियत का मिसाल, एटीएम मशीन में पड़े नगद रुपए को पहुंचाया स्थानीय थाना

हम अक्सर आपको अपराध से जुड़ी खबरें दिखाते आए हैँ आपको जागरुक करते आए हैं कि कैसे इस देश में अपराध कर्मी फ्रॉड को अंजाम देते है लेकिन आज एक ऐसी खबर सामने आई है जो इंसानियत की एक बड़ी मिसाल है और यह मिशाल किसी और ने नहीं बल्कि आज़ाद नगर थाना अंतर्गत रहने वाले मदरसा के शिक्षक मोहम्मद नसीम अख्तर ने पेश किया है।

मोहम्मद नसीम अख्तर जब सोमवार सुबह सब्जी लेने मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी केनरा बैंक एटीएम के पास गए तो सब्जी खरीदने के दौरान उनकी नज़र एटीएम मशीन पर गई जब अंदर जाकर देखें तो एटीएम मशीन पर कैश पड़ा हुआ था जिसे गिनने के बाद पता चला कि वह ₹10000 है इसके बाद उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसे को तत्काल स्थानीय आजाद नगर थाना सौंप दिया।

आज़ादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा है की पुलिस की टीम बैंक से संपर्क कर पैसे असली मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी।थाना प्रभारी ने कहा की मोहम्मद नसीम अख्तर ने ईमानदारी का परिचय दिया है और यह इंसानियत का एक बड़ा मिसाल हैफिलहाल पुलिस और मोहम्मद नसीम अख्तर की कोशिश है कि यह पैसे असली धारक को प्राप्त हों। अगर आप में से कोई शख्स का यह पैसा है तो आप आजादनगर थाना प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।