IMG 20240909 WA0072
|

जमशेदपुर के मदरसा के शिक्षक ने पेश किया इंसानियत का मिसाल, एटीएम मशीन में पड़े नगद रुपए को पहुंचाया स्थानीय थाना

खबर को शेयर करें
IMG 20240909 WA0056

हम अक्सर आपको अपराध से जुड़ी खबरें दिखाते आए हैँ आपको जागरुक करते आए हैं कि कैसे इस देश में अपराध कर्मी फ्रॉड को अंजाम देते है लेकिन आज एक ऐसी खबर सामने आई है जो इंसानियत की एक बड़ी मिसाल है और यह मिशाल किसी और ने नहीं बल्कि आज़ाद नगर थाना अंतर्गत रहने वाले मदरसा के शिक्षक मोहम्मद नसीम अख्तर ने पेश किया है।

IMG 20240909 WA0053

मोहम्मद नसीम अख्तर जब सोमवार सुबह सब्जी लेने मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी केनरा बैंक एटीएम के पास गए तो सब्जी खरीदने के दौरान उनकी नज़र एटीएम मशीन पर गई जब अंदर जाकर देखें तो एटीएम मशीन पर कैश पड़ा हुआ था जिसे गिनने के बाद पता चला कि वह ₹10000 है इसके बाद उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसे को तत्काल स्थानीय आजाद नगर थाना सौंप दिया।

IMG 20240909 WA0055

आज़ादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा है की पुलिस की टीम बैंक से संपर्क कर पैसे असली मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी।थाना प्रभारी ने कहा की मोहम्मद नसीम अख्तर ने ईमानदारी का परिचय दिया है और यह इंसानियत का एक बड़ा मिसाल हैफिलहाल पुलिस और मोहम्मद नसीम अख्तर की कोशिश है कि यह पैसे असली धारक को प्राप्त हों। अगर आप में से कोई शख्स का यह पैसा है तो आप आजादनगर थाना प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।