जमशेदपुर का कैंसर अस्पताल MTMH अपने गोल्डन जुबिली साल पर कर रहा है ‘प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन…

Jamshedpur news: मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल अपने गोल्डन जुबिली साल के अवसर पर 6 और 7 सितंबर को Precision Oncology पर एक विशेष कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम गोलमुरी के ताज विवांता होटल में होगा और इसमें देशभर से 150 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर और शोधकर्ता भाग लेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य कैंसर के इलाज में प्रिसिजन और पर्सनलाइज्ड थैरेपी के महत्व को साझा करना है। इसमें ब्रेस्ट, हेड-नेक, Gastrointestinal और Gynecological जैसे कैंसर पर चर्चा की जाएगी।
इसमें विशेष रूप से AIIMS दिल्ली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्टडॉ. अशुतोष मिश्रा,TMC कोलकाता के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सोमनाथ रॉय, अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर चेन्नई के रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आशु अभिषेक समेत कई डॉक्टर्स और प्रमुख Speakers उपस्थित रहेंगे।
कॉन्फ्रेंस में ASCO अपडेट्स, मॉलिक्यूलर प्रोफाइलिंग और प्रिसिजन इमेजिंग जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
MTMH के अनुसार इस आयोजन का मकसद डॉक्टरों और शोधकर्ताओं के बीच सहयोग बढ़ाना और कैंसर देखभाल में नए बदलावों के लिए तैयार रहना है।