Jamshedpur: धतकीडीह तालाब में युवक दीपक नाग की डूबने से मौत…

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धतकीडीह तालाब में शुक्रवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धतकीडीह के मुखी बस्ती निवासी दीपक नाग के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार दीपक शुक्रवार को नहाने के लिए तालाब गया था। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। आसपास के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी।
परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दीपक को TMH अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी धतकीडीह तालाब में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

