Jamshedpur : चोरी के आरोप में युवक की पिटाई से मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई नामजद मामला दर्ज…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित छायानगर दांडी मेडिकल के पास चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम राहुल भुइयां है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नामजद आरोपियों में भुइयांडीह निर्मल नगर निवासी शुभम शर्मा उर्फ टिंकू, मानगो दाईगुट्टू रोड नंबर-6 निवासी सूरज कुमार रवि और सीतारामडेरा ह्यूम पाइप चंडीनगर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। पुलिस ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
इधर इस मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है। मृतक राहुल के खिलाफ शुभम शर्मा की ओर से काउंटर केस दर्ज कराया गया है। इसमें राहुल भुइयां के अलावा विक्की भुइयां और अविनाश भुइयां को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि 29 अगस्त की देर रात राहुल और उसके साथी शुभम की दुकान से लोहे की चोरी कर रहे थे इसी दौरान विवाद हुआ और घटना घटी।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की गई है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

