Jamshedpur: साकची में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

साकची थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उलीडीह थाना क्षेत्र के बहांहादरी निवासी देवराज कुमार ने 21 सितंबर को साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर की सुबह करीब 6:30 बजे अपनी स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल (नं- JH 05 DS 4774) JNAC ऑफिस के WSO गेट के पास खड़ी कर टाटा कंपनी में ड्यूटी पर चले गए थे। जब वे दोपहर लगभग 1:50 बजे लौटे तो उनकी बाइक गायब थी।
काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाना में आवेदन दिया। इस पर पुलिस ने साकची थाना कांड संख्या-147/25, दिनांक-21.09.2025, धारा-303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच सब-इंस्पेक्टर रमेश राम को सौंपी।
पुलिस की सक्रियता से चोरी गई बाइक बरामद की गई और आरोपी रोहित गोराई (24), निवासी सीतारामडेरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जब्त सामान में स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल को शामिल किया गया है।

