आईपीएस की तैयारी कर रही जमशेदपुर की महिला ने खुद से कहा दुनिया को अलविदा

जमशेदपुर के परसुडी थाना क्षेत्र के गदरा निवासी शर्मिला मांझी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बता दे की शर्मिला मांझी पिछले दो सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। एक बार वह परीक्षा में फेल भी हुई थी लेकिन वह दोबारा मेहनत कर परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थी शर्मिला का एक 4 साल का पुत्र भी है।

बताया गया कि रविवार को शर्मिला ने जहर खा लिया इसके बाद उसे इलाज के लिए देर रात परिजन सदर अस्पताल ले गए लेकिन वहां से उसे बेहतर उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना प्रशासन को दी गई जिसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में शर्मिला मांझी के पति ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शर्मिला ने आखिर जहर क्यों खाया। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।