1000307044

Jamshedpur: साकची पेट्रोल पंप पर हंगामा!! युवकों ने कर्मचारियों से की नोकझोंक, मामला जांच के अधीन…

खबर को शेयर करें
1000307044

साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीते दिन देर शाम युवकों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार कुछ युवक कार लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और पाइप के सहारे गाड़ी में पेट्रोल डालने को कहा। कर्मचारियों ने कार में 49 लीटर पेट्रोल डाला जिसके बाद युवकों ने और पेट्रोल डालने की मांग की। कर्मचारियों ने 9 लीटर और डाला जिससे कुल 58 लीटर पेट्रोल गाड़ी में भर गया।

युवकों का आरोप था कि कार की टंकी 50 लीटर की है फिर 58 लीटर पेट्रोल कैसे डाला गया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते 20 से 25 युवक पेट्रोल पंप में जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक शिव शंकर सिंह और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंप मालिक ने स्पष्ट किया कि कार की टंकी 60 से 62 लीटर क्षमता की है और 58 लीटर पेट्रोल डाला गया है। जांच में भी कर्मचारियों पर लगाए गए सभी आरोप गलत पाए गए।

पंप मालिक ने पुलिस से युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।