1000372244

Jamshedpur: MNPS स्कूल में दो छात्रों ऋषि और तौसीफ के बीच विवाद के बाद तौसीफ पर चाकू से हमला, TMH में है भर्ती

खबर को शेयर करें
1000372244

जमशेदपुर के मोतीनालाल नेहरू पब्लिक स्कूल (MNPS) में बुधवार को एक छात्र तौसीफ खान पर चाकू से हमला किया गया। घटना में घायल तौसीफ को तत्काल TMH में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना स्कूल के लंच ब्रेक के दौरान शुरू हुई। तौसीफ और ऋषि पांडे नामक छात्र के बीच कोई चीज़ को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद ऋषि बार-बार तौसीफ को धक्का देता रहा बदले में तौसीफ ने कोई जवाब नहीं दिया तभी ऋषि धमकी देने लगा कि “एक बार स्कूल से बाहर निकल फिर तुझे जान से मार देंगे” ।

जैसे ही छुट्टी हुई ऋषि पांडे कुछ अन्य लड़कों के साथ स्कूल के पास पहुंचा और तौसीफ के सामने आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे तौसीफ घायल हो गया।

तौसीफ के बड़े भाई ने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी गई है।