Jamshedpur: मानगो उलीडीह में युवक पर जानलेवा फायरिंग करने वाले दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो उलीडीह ओपी थाना क्षेत्र में 8 सितंबर की रात जगदम्बा होटल के पास शराब पीने के दौरान एक विवाद हुआ जिसमें बंटी शर्मा नामक युवक पर जानलेवा फायरिंग कर घायल करने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 9 सितंबर को रोड नंबर-15 के समीप NH-33 पर नाकेबंदी कर दो अपराधी सागर प्रसाद और हीरा यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने फायरिंग की बात कबूल की।
साथ ही सागर प्रसाद की निशानदेही पर दाईगुट्टू स्थित हीरा यादव के घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार सागर प्रसाद का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अब इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।


