1000287659

Jamshedpur: टोकलो के ग्रामीण मुंडा विक्रम हेंब्रम की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद…

खबर को शेयर करें
1000287659

Jamshedpur news: टेल्को थाना क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा विक्रम हेंब्रम की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने झरझरा-कामेगड़ा इलाके में छापामारी कर लांडु हेंब्रम और सीताराम हेंब्रम को पकड़ा। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि 27 जनवरी 2025 को विक्रम हेंब्रम की उस समय गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जब वे झरझरा बाजार से घर लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के आरोपी झरझरा-कामेगड़ा इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि विक्रम हेंब्रम की हत्या पुराने विवाद के चलते की गई थी।