1000306253
|

Jamshedpur: डिमना में दर्दनाक हादसा!! नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत…

खबर को शेयर करें
1000306253

Jamshedpur news: आज दोपहर करीब 12 बजे डिमना झील में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार 9 युवक यहां घूमने आए थे। सभी कारपेंटर का काम करते हैं। इनमें से 6 युवक नहाने के लिए झील में उतरे थे।

इसी दौरान गिरिडीह जिले का रहने वाला 21 से 22 साल का कृष्णा राणा जो सबसे आख़िर में पानी में गया था अचानक डूबने लगा। उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए और बाहर आ गए।

घटना की सूचना तुरंत वहां मौजूद लोगों और युवकों ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस देर से मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य की जगह केवल औपचारिक पूछताछ होती रही।

काफी देर बाद मछुआरे मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को पानी से बाहर निकाला।

गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब डिमना झील में कोई युवक डूबा हो। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन न तो यहां लाइफगार्ड की व्यवस्था है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। हर बार हादसे के बाद केवल औपचारिकता निभाई जाती है जबकि अगर समय रहते पुख्ता इंतज़ाम किए जाएँ तो कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।