1000290108

Jamshedpur: साकची में राशन दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरी, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी…

खबर को शेयर करें
1000290108

Jamshedpur news: साकची थाना क्षेत्र के करनैल होटल के पास स्थित एक राशन दुकान में देर रात चोरी की वारदात हुई। काशीदीह निवासी दुकानदार सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि 2 सितंबर की रात को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा था।

घटना के बाद सुमित अग्रवाल ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।