1000293887

Jamshedpur : बिष्टुपुर में चोरी की कोशिश नाकाम, भीड़ ने पकड़ा युवक को, पुलिस जांच में जुटी…

खबर को शेयर करें
1000293887

Jamshedpur news: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में एक युवक ने डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। बिष्टुपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि डॉक्टर की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिससे कार्रवाई अटकी हुई है।

इसी बीच बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को कारोबारी से हुई ₹30 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गणेश कर्मकार अब भी फरार है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और गणेश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। CCTV फुटेज से उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है।

वहीं सोनारी क्षेत्र के वर्धमान ज्वैलर्स में हुई डकैती की जांच भी जारी है। पुलिस को शक है कि पलामू से संचालित ऋषि राज सोनी गिरोह इस घटना के पीछे है। उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बिष्टुपुर और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ने से स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस के सामने आरोपियों को जल्द पकड़ने और घटनाओं का खुलासा करने की चुनौती बनी हुई है।