Jamshedpur: मानगो उलिडीह में हुई चोरी का मामला निकला फर्जी, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, भाई ही निकला आरोपी…

दो दिन पूर्व जमशेदपुर के मानगो उलिडीह के शंकोसाई रोड नंबर-2 में हुए करीब 30 लाख के जेवरात और 90 हजार रुपये चोरी के मामले का जमशेदपुर पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे में खुलासा कर दिया। शुरुआत में मामला अज्ञात चोरों द्वारा की गई बड़ी चोरी का लग रहा था लेकिन जांच में पता चला कि चोरी घर के ही सदस्य ने की थी।
19 नवंबर को पवन कुमार ने थाना में आवेदन दिया था कि उनके और उनके भाई के घर में चोरी हुई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस का शक धीरे-धीरे पवन कुमार के भाई औरंगनाथ पर गया। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह काफी कर्ज में था और तनाव के कारण 18 नवंबर को जब पूरा परिवार कार्यक्रम में गया था उसी समय उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद खुद को बचाने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी होने का नाटक किया।
पुलिस ने आरोपी से सारे चोरी किए गए जेवरात और एक पल्सर बाइक बरामद कर ली है।

