Jamshedpur : मानगो थाना में मनाया गया थाना दिवस, शांति समिति के सदस्य रहे मौजूद।
Jamshedpur : ज़िला पूर्वी सिंहभूम में जनता और प्रशासन के बीच सही तालमेल बनाने के लिए अब एसएसपी के आदेश अनुसार सभी थानों में थाना दिवस महीने के आख़िरी सप्ताह में मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। आज मानगो थाना में थाना दिवस मनाया गया जिसमें शांति समिति के सदस्य गण मौजूद रहे
इस संबंध में केंद्रीय शांति समिति के सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी मतलूब अनवर खान ने बताया कि थाना दिवस के दिन जनता अपनी जनसमस्यों को लेकर थाना आएंगे और उसका विधि अनुसार निपटान किया जाएगा साथ ही इस थाना दिवस का उद्देश्य थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी, नशाखोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाना है इस थाना दिवस कार्यक्रम में मानगो थाना इंचार्ज विनय कुमार के साथ मतलूब अनवर खान, अनवारूल हक, यासीन अंसारी, रियाज खान ,शाकिर खान, हन्ने खान, अजमेरी खान, राम कुमार, भाटिया सरदार, एडवोकेट बसंत कुमार और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
