Jamshedpur: मानगो डिमना रोड पर चोरों का आतंक, लोग है परेशान, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो डिमना मेन रोड पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग पूरी तरह से परेशानी में हैं। उलीडीह थाना से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित इलाके में बीते एक महीने से चोरों का आतंक लगातार जारी है।
12 अगस्त को लक्ष्मी नारायण के घर से बर्तन चोरी हुए फिर 16 अगस्त को लक्ष्मी देवी के घर से गैस सिलेंडर उठा ले गए और अब बीती रात पप्पू गौतम के घर में भी चोर घुस आए। इस दौरान पप्पू की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को खिड़की तोड़ने की कोशिश करते देखा। पकड़े जाने के डर से चोरों ने उन्हें बटन चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गालियां देते हुए मोटर चोरी कर भाग निकले।
पीड़ितों का आरोप है कि कई शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मानगो डेली लॉटरी और ब्राउन शुगर का अड्डा बन चुका है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ऐसे अवैध कारोबार बिना पुलिस की इजाजत के नहीं चल सकते और सफेदपोश लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने अब पुलिस और प्रशासन से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।


