Jamshedpur: जुबली पार्क में बढ़ा बाइक चोरों का आतंक: एक महीने में तीन बाइक चोरी, पार्क जाने वालों के लिए चेतावनी…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुबली पार्क में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले एक महीने में यहां से 3 बाइकों की चोरी हो चुकी है। इसके बाद अब लोग पार्क में गाड़ी लगाकर घूमने से डरने लगे हैं।
13 जुलाई को डिमना के रहने वाले अशाल गोराई की बाइक जुबली पार्क से चोरी हो गई। इससे पहले 10 जुलाई को रोहित कुमार शर्मा की बाइक भी चोरी हो गई थी। वहीं भिलाई पहाड़ी के हरप्रीत सिंह की बाइक जुबली पार्क के गेट नंबर 3 से चोरी हुई थी।
चिंता की बात ये है कि अब तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है और न ही चोरी हुई बाइकों का पता चला है।
लोगों से ये अपील है कि जब भी आप पार्क में गाड़ी लगाए उससे पहले पूरी सावधानी जरूर बरतें।