Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, जल्द शुरू होगा री-डेवलपमेंट का काम…

Jamshedpur news: टाटानगर रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब बदलने जा रहा है। चक्रधरपुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) आदित्य चौधरी ने बताया कि स्टेशन के पुनर्विकास का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है।
री-डेवलपमेंट योजना के तहत स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी जाएगी। काम इस तरह से होगा कि यात्रियों और ट्रेनों की आवाजाही में कम से कम दिक्कत हो। इसके लिए स्टेशन के सामने की मुख्य सड़क को पहले डायवर्ट किया जाएगा और क्वार्टरों व दुकानों को खाली कराया जाएगा।
यात्रियों की शिकायत पर स्टेशन पर लगने वाले पार्किंग पेनल्टी चार्ज में संशोधन की पहल की जाएगी। अभी ड्रॉपिंग लाइन में पहले 10 मिनट मुफ्त हैं, उसके बाद हर 10 मिनट पर शुल्क दोगुना होता है। इसे लेकर शहरवासियों में नाराजगी है। ठेकेदारों को यात्रियों से सहजता से पेश आने और आईडी कार्ड व ड्रेस पहनकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है।
मंडल में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण फिलहाल ट्रेनों की लेटलतीफी हो रही है। ट्रैक और स्लीपर बदले जा रहे हैं। दिसंबर तक टाटानगर यार्ड री-मॉडलिंग पूरा होने के बाद ट्रेनें आसनबनी से झारसुगुड़ा तक 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगी।
हाथियों की सुरक्षा और ट्रेनों की सुचारू आवाजाही के लिए एलीफेंट कॉरिडोर में एआई बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे हाथियों के 500 मीटर के दायरे में आते ही अलार्म बजा देंगे और ट्रेन संचालन रोक दिया जाएगा।
ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए टाटानगर समेत कई स्टेशनों पर सोलर पावर से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। खासकर वंदे भारत एक्सप्रेस पर सबसे ज्यादा निगरानी रखी जाएगी। वहीं त्योहारों के दौरान बढ़ रही चेन पुलिंग की घटनाओं पर भी रेलवे ने जुर्माना और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।


