Jamshedpur: टाटा स्टील ने सेफ्टी एपेक्स काउंसिल का किया पुनर्गठन, एमडी टीवी नरेंद्रन बने चेयरपर्सन…

Jamshedpur news: टाटा स्टील ने अपने प्लांट्स को सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से सेफ्टी एपेक्स काउंसिल का पुनर्गठन किया है। कंपनी के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन खुद इस काउंसिल के चेयरपर्सन बनाए गए हैं। वहीं काउंसिल के सचिव की जिम्मेदारी चीफ सेफ्टी नीरज कुमार सिन्हा को सौंपी गई है।
इस काउंसिल में यूनियन की ओर से भी पांच प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। इनमें टाटा स्टील कलिंगानगर वर्कर्स यूनियन के महासचिव जगबंधु मोहंता, अध्यक्ष रबींद्र कुमार जामुदा, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह शामिल हैं।
इसके अलावा टाटा स्टील थाइलैंड के सीईओ सह प्रेसिडेंट तरुण कुमार डागा सहित मैनेजमेंट के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल किए गए हैं। इनमें वीपी इंजीनियरिंग अक्षय खुल्लर, वीपी लांग प्रोडक्ट आशीष अनुपम, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, वीपी सीएस डीबी सुंदर रामम, पीईओ देबाशीष चौधरी, चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर जयंता बनर्जी, कलिंगानगर जीएम ऑपरेशन करमवीर सिंह, चीफ कंस्ट्रक्शन सेफ्टी पंकज अग्रवाल, वीपी सप्लाइ चेन पीयुष गुप्ता, वीपी वन शेयर्ड सर्विसेज प्रोबाल घोष, वीपी सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी राजीव मंगल समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि इस काउंसिल का मुख्य उद्देश्य सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को और मजबूत करना तथा किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाना है।


