Jamshedpur: टाटा मोटर्स ने महिला शक्ति को सौंपी नई जिम्मेदारी, प्लांट थ्री की एलपी ट्रिमलाइन का हुआ शुभारंभ…

Jamshedpur news: टाटा मोटर्स ने महिला कर्मियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल की है। शुक्रवार को प्लांट थ्री स्थित एलपी ट्रिमलाइन (फिटमेंट लाइन) का उद्घाटन प्लांट हेड सुनील तिवारी ने फीता काटकर किया और इसकी पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों को सौंप दी। इस मौके पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डिवीजन हेड किरण नरेंद्रन, एचआर हेड प्रणव कुमार समेत प्रबंधन और यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान महिला कर्मी पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ उपस्थित रहीं। प्लांट हेड सुनील तिवारी ने महिला कर्मचारियों से कार्यस्थल पर सेफ्टी, सेवा और कार्य प्रणाली को लेकर संवाद किया। उन्होंने छोटे-छोटे सुधार के निर्देश भी दिए और सभी कर्मियों को सुरक्षा व अनुशासन का पालन करते हुए बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित किया।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रबंधन का यह कदम दूरदर्शी सोच और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने महिला कर्मियों की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे निश्चित रूप से कंपनी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। साथ ही उन्होंने सभी महिला कर्मियों से पूरे वर्ष बिना किसी दुर्घटना के काम करने का संकल्प लेने की अपील की।
इस पहल के साथ टाटा मोटर्स ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अवसर मिलने पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अपनी दक्षता और प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दे सकती हैं।

