1000299176

Jamshedpur : टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को हाथरस और भोडवल मजरी स्टेशन पर मिलेगा नया ठहराव, रेलवे ने जारी किया आदेश…

खबर को शेयर करें
1000299176

Jamshedpur news: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के लिए नए ठहराव की घोषणा की है। उत्तर मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को हाथरस स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। वहीं उत्तरी रेलवे ने भोडवल मजरी स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई है।

रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि हाथरस स्टेशन पर यह सुविधा 8 सितंबर 2025 से लागू हो गई है।

18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस शाम 5:25 बजे हाथरस पहुंचेगी और 5:27 बजे रवाना होगी।

18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 9:03 बजे पहुंचेगी और 9:05 बजे प्रस्थान करेगी।

इसके अलावा, भोडवल मजरी स्टेशन पर 19 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

इस दौरान 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 4:24 बजे पहुंचेगी और 4:26 बजे रवाना होगी।

18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस रात 10:10 बजे पहुंचेगी और 10:12 बजे प्रस्थान करेगी।

18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस सुबह 4:24 से 4:26 बजे तक और 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रात 10:10 से 10:12 बजे तक यहां ठहरेगी।

रेलवे ने बताया कि भोडवल मजरी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव संत निरंकारी समागम के कारण दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। रेलवे ने यह भी कहा कि यदि यात्रियों की मांग बनी रहती है तो भविष्य में इन ठहरावों को स्थायी बनाने पर भी विचार किया जा सकता है।