IMG 20240207 WA0014

Jamshedpur Suicide News:- धतकीडीह की युवती ने शुक्रवार को की थी आत्महत्या की कोशिश, मंगलवार देर रात इलाज के दौरान हुई मौत।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Dhatkidih Female Suicide:-बीते शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक की रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश की थी। लड़की ने खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क कर अपने को आग के हवाले कर दिया था घर वालों ने जब आग को देखा तो दरवाजा तोड़कर उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए दाखिल करवाया चार दिन इलाज के बाद बीते मंगलवार को उसकी मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मानगो के रहने वाले युवक से उसका प्रेम प्रसंग था प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद लड़की तनाव में थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया था।