1000294538

Jamshedpur: जुगसलाई में अड्डेबाजी को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी और ज़ोरदार मारपीट, कई घायल…

खबर को शेयर करें
1000294538

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अड्डेबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे लाल रंग की कार में बैठे युवकों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो धीरे-धीरे पत्थरबाजी और मारपीट में बदल गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे अक्सर कुछ युवक अड्डेबाजी और नशा करते रहते हैं। जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने आक्रामक होकर पत्थर चलाने शुरू कर दिए।

सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और लाल रंग की कार को जब्त कर लिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।