1000212875

Jamshedpur: आजादनगर जेल से छूटते ही प्रोफेसर की बाइक चुरायी, फिर हुआ गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000212875

Jamshedpur news: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बाइक चोरी का मामला सामने आया है। वाहन चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका कपाली डैमडूबी अंसार नगर निवासी फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा जमानत पर छूटने के कुछ ही दिनों बाद फिर से चोरी की वारदात में पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार फैयाज ने 29 जून को करीम सिटी कॉलेज के एक प्रोफेसर की बाइक (JH05AW 0769) चोरी कर ली थी। घटना की शिकायत मिलते ही आजादनगर थाना प्रभारी ने इलाके के CCTV फुटेज की जांच की और गुप्त सूचना के आधार पर फैयाज को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में फैयाज ने बाइक चोरी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि फैयाज आलम पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और करीब 10 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटते ही उसने दोबारा अपराध की राह पकड़ ली।