1000350539

Jamshedpur: मानगो में आदर्श युवा सेवा समिति की खास पहल!!150 छठव्रतियों के बीच निःशुल्क लौकी और गेहूं का वितरण…

खबर को शेयर करें
1000350539

छठ महापर्व को लेकर आदर्श युवा सेवा समिति की ओर से समाजसेवी कार्यों की शुरुआत की गई। समिति के संस्थापक प्रेम सक्सेना के नेतृत्व में मानगो डिमना रोड, पुराना चेक पोस्ट के पास 150 छठव्रतियों के बीच निःशुल्क लौकी और गेहूं का वितरण किया गया।

1000350499

इस मौके पर समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें राहुल प्रसाद, सुमित सिंह, मृत्युंजय सिंह, आनंद पटेल, जित्तू गुप्ता, विक्की कुमार, रिशु दिवेदी, सूरज कुमार, आकाश कुमार, अभिजीत, विशाल, महेश, सुनीता सिंह, दीपक सिंह समेत अन्य साथीगण शामिल हुए।

1000350496

आदर्श युवा सेवा समिति का यह सराहनीय कदम वाकई प्रशंसा के योग्य है।