Jamshedpur: मानगो में आदर्श युवा सेवा समिति की खास पहल!!150 छठव्रतियों के बीच निःशुल्क लौकी और गेहूं का वितरण…

छठ महापर्व को लेकर आदर्श युवा सेवा समिति की ओर से समाजसेवी कार्यों की शुरुआत की गई। समिति के संस्थापक प्रेम सक्सेना के नेतृत्व में मानगो डिमना रोड, पुराना चेक पोस्ट के पास 150 छठव्रतियों के बीच निःशुल्क लौकी और गेहूं का वितरण किया गया।

इस मौके पर समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें राहुल प्रसाद, सुमित सिंह, मृत्युंजय सिंह, आनंद पटेल, जित्तू गुप्ता, विक्की कुमार, रिशु दिवेदी, सूरज कुमार, आकाश कुमार, अभिजीत, विशाल, महेश, सुनीता सिंह, दीपक सिंह समेत अन्य साथीगण शामिल हुए।

आदर्श युवा सेवा समिति का यह सराहनीय कदम वाकई प्रशंसा के योग्य है।


