Jamshedpur: Ahsien International School में National Sports Day का हुआ विशेष आयोजन…

Jamshedpur news: आज शुक्रवार 29 अगस्त को जमशेदपुर के मानगो में स्थित Ahsien International School में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर National Sports Day मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में केक काटा गया और खास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के बीच Cross Country और खेल प्रतियोगिताएँ हुईं। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन आसिफ महमूद, उपप्राचार्या दीपा कुमारी, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सैयद शमीम अहमद, एडमिन हेड आफताब आलम और सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को खेल भावना और अनुशासन अपनाने की प्रेरणा दी।


