Jamshedpur Shop Dispute:- 88 साल के बुजुर्ग ने अपने दुकान के किराएदार पर दुकान कब्जा करने का लगाया आरोप
Jamshedpur Sakchi Shop Dispute:- आज दिनांक 15.2.24 गुरुवार की शाम गुरदीप सिंह एवं उनके परिजनों द्वारा कालीमाटी हीरा सिंह बागान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरदीप सिंह ने जानकारी दी कि कालिमाटी हीरा सिंह बागान में स्थित दुकान को उन्होने महिंदर सिंह गम्भीर को पिछले 25 से 30 साल पूर्व किराए पर दिया था लेकिन कुछ साल पूर्व महिंदर सिंह का देहांत हो गया जिसके बाद उनके बेटे अमरजीत सिंह द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा हैअब भाड़े और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है इसी संदर्भ में आज एक पक्ष गुरदीप सिंह एवं उनके परिजन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया गुरदीप सिंह द्वारा आरोप लगाया गया है की किराएदार भाड़ा भी नही बढ़ा रहे है और वो दुकान कब्जा करना चाह रहे हैं ।गुरदीप सिंह द्वारा इसकी लिखित शिकायत गोलमुरी थाना में कर दी गई है और उन्होने इसकी शिकायत आगे एसडीओ कोर्ट में भी करने की बात कही हैआइए सुनते है खुद को दुकान का मालिक बता रहे गुरदीप सिंह को