IMG 20240718 WA0046
|

जमशेदपुर एसडीएम फिर आई एक्शन में, छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली पदार्थ किया जब्त

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- एक बार फिर जमशेदपुर एसडीएम आई एक्शन में, नशीली पदार्थ के खिलाफ की छापेमारी।

IMG 20240718 WA0045

बता दें की जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नं. 8 के निवासी मनीष कुमार के घर एसडीएम ने गुरुवार को छापा मारा। इस छापेमारी में एसडीएम को 10 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद हुआ। हालांकि आरोपी मनीष कुमार अपने घर से फरार हो गया।

IMG 20240718 WA0044

इसलिए एसडीएम ने मनीष के पिता की गिरफ्तारी की है। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की बिरसानगर निवासी मनीष कुमार के घर बड़ी मात्रा में गांजा मौजूद है।

इसके बाद एसडीएम में औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की और भारी मात्रा में गांजा और कैश बरामद किया। खबर लिखे जाने तक कैश की गिनती नहीं की गई थी।

बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है साथ ही बता दे कि आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। संभावना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।