जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: गालूडीह स्वर्णरेखा बराज में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी…

गालूडीह स्वर्णरेखा नदी के बराज डैम में शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि कुछ ग्रामीण जब मछली पकड़ने के लिए नदी में गए, तो उन्होंने डैम के 18 नंबर गेट पर शव को फंसा हुआ देखा। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए।
ग्रामीणों ने तुरंत जादूगोड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई नारायण मिश्रा ने बताया कि शव को निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण दिक्कत आ रही है। फिलहाल मछुवारे शव निकालने में जुटे हैं। शव मिलने के बाद ही उसकी पहचान हो सकेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

