जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: डुमरिया एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में अब तक नहीं बुलाए गए चयनित विद्यार्थी, अभिभावक चिंतित…

Jamshedpur news: पोटका प्रखंड के डुमरिया नंगलासा स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को अब तक विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया है। इसको लेकर अभिभावकों में नाराजगी और गहरी चिंता देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार चयनित विद्यार्थियों का नामांकन कर उन्हें 15 नवंबर 2024 को पहली बार धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल विद्यालय में बुलाया गया था। वहां 28 अप्रैल 2025 तक नियमित कक्षाएं चलीं और इसके बाद 29 अप्रैल से 10 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया।
अवकाश के बाद अभिभावकों को सूचना मिली थी कि छात्रों को अब डुमरिया नंगलासा, पोटका स्थित विद्यालय में आना होगा। लेकिन खेदजनक है कि 11 जून 2025 से अब तक बच्चों को विद्यालय और छात्रावास में प्रवेश के लिए नहीं बुलाया गया। इससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर अभिभावकों ने मंगलवार को उपायुक्त को लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि चयनित छात्रों को शीघ्र प्रमोशन देते हुए सितम्बर के पहले सप्ताह तक विद्यालय एवं छात्रावास में बुलाने की व्यवस्था की जाए। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि बच्चों का भविष्य दांव पर है इसलिए प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाना होगा।