जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: बोड़ाम में अवैध शराब की भट्ठियों पर बड़ी कार्रवाई, डांगर नाला में ध्वस्त की गई तीन भट्ठियां…

बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगर नाला में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद निरीक्षक रामदास भगत के नेतृत्व में चलाए गए सघन छापेमारी अभियान में मौके से तीन अवैध चुलाई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई में लगभग 1200 किलोग्राम अवैध जावा महुआ और 32 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई और नष्ट कर दी गई। विभाग ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर कड़ा अंकुश लगाना है।
उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कदम स्थानीय लोगों के लिए भी संदेश है कि अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुरक्षा एवं कानून का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

