1000314417

जमशेदपुर गग्रामीण क्षेत्र: पोटका में जमीन की ठगी, युवक से लिया पैसा लेकिन रजिस्ट्री नहीं की…

खबर को शेयर करें
1000314417

पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर निवासी विकास कुमार के साथ जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी का मामला बुधवार को सामने आया। विकास कुमार ने आरोप लगाया कि जमीन दिखाकर उनसे पैसा लिया गया लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार हल्दीपोखर निवासी रैयतदार सुधीर गोप ने विकास कुमार को हरीओम नगर स्थित 1200 वर्गफीट का प्लॉट दिखाया और इसके एवज में एक लाख बीस हजार रुपये ले लिए। आरोप है कि पैसे लेने के बाद तीन साल तक रजिस्ट्री की तारीख टाली जाती रही और हर बार नए बहाने बनाकर पीड़ित को चक्कर लगाया गया।

पीड़ित विकास कुमार ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम ली गई लेकिन न तो जमीन मिली और न ही पैसा वापस किया गया। कई बार रकम लौटाने की मांग के बावजूद आरोपी टाल-मटोल करता रहा। मजबूर होकर उन्होंने कोवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।