जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: बहरागोड़ा में करंट लगने से किराना दुकानदार की मौत…

Jamshedpur news: गुरुवार सुबह बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेताजी शिशु उद्यान के पास एक दर्दनाक हादसे में किराना दुकानदार जयंत दास की मौत हो गई। वे “जयंत स्टोर” नामक किराना दुकान चलाते थे।
जानकारी के अनुसार जयंत दास अपनी दुकान में रखे फ्रीज में सामान रख रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली के तार के संपर्क में आने से उन्हें तेज करंट लगा और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर किया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिवार और आस-पड़ोस के लोग गहरे सदमे में हैं।

