जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र! स्वर्णरेखा नदी के उफान से बहरागोड़ा में बाढ़ जैसे हालात, गांवों में घुसा पानी; पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया दौरा…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि और लगातार मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। शनिवार शाम से हो रही बारिश ने पूरे क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी का पानी गांवों में घुस गया है जिससे लोग दहशत में हैं और सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं।
बहरागोड़ा मुख्य बाजार, चौरंगी, मधुआबेड़ा, बामडोल, महुलडंगरी, गामारिया, साकरा, खांडामौदा, राजलाबांध, पाटपुर, मोहनपुर, केंवला, जाम्बनी, संखाभांगा, कुमारडुबी, गोपालपुर, प्रतापपुर, भालुकखुलिया, बतबती, रंगुनिया जैसे दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं। कई कच्चे मकान ढह गए हैं लोग दिन-रात घरों से पानी निकालने में जुटे हैं।
बहरागोड़ा-चौरंगी मुख्य मार्ग पर बने एक नवनिर्मित मकान की पार्किंग ढह गई वहीं NH-49 के किनारे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में करीब पांच फीट तक पानी भर गया जिससे उसका संचालन पूरी तरह बंद हो गया। बाजार की अधिकांश दुकानें भी बंद रहीं।
पूर्व विधायक व झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पाटपुर, साकरा, डोमजूडी जैसे पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके से ही प्रशासनिक अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
पूर्व विधायक ने खुद राहत सामग्री तिरपाल और प्लास्टिक वितरित कर मदद की और कहा “यह समय एकजुटता दिखाने का है हम सभी मिलकर हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुंचाएंगे।”