1000302865 1

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: गुड़ाबांदा में हाथियों का आतंक, सिंहपुरा में दुकान तोड़ खाया पांच क्विंटल धान…

खबर को शेयर करें
1000302865 1

गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा गांव में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात छह हाथियों के दल ने जयहरी महतो की दुकान का शटर तोड़कर पांच क्विंटल धान खा लिया और काफी मात्रा में बर्बाद कर दिया। इस घटना से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से छह हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है और गांव-गांव जाकर खेतों में लगी धान की फसलों को भी खा और रौंदकर नष्ट कर रहा है। हाथियों की इस गतिविधि से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से हाथियों को भगाने के लिए पटाखे, मशाल, लाइट या अन्य सामग्री का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों को हाथियों को गांव से दूर भगाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जाए, ताकि फसल और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।