1000291851

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: चाकुलिया में धूमधाम से निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस…

खबर को शेयर करें
1000291851

Jamshedpur news: चाकुलिया नगर पंचायत के मुस्लिम बस्ती स्थित मस्जिद से शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ ईद मिलाद-उन-नबी का भव्य और शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। जुलूस मस्जिद से शुरू होकर मुख्य पथ से होता हुआ नया बाजार स्थित गौशाला के पास पहुँचा और निर्धारित मार्ग से वापस मस्जिद में समाप्त हुआ।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। जुलूस में मुस्लिम कमेटी के साजिद खान, हैदर अली, फजलुर रहमान, असगर खान, रसीद खान, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद रिजवान, निहाल अली, आबिद हुसैन, मोह. वसीम, इंजमाम खान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

जुलूस के दौरान सभी लोग उत्साह और अनुशासन के साथ ईद मिलाद-उन-नबी का उत्सव मना रहे थे।