1000285117

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: चाकुलिया में बाइक-साइकिल की टक्कर, दो गंभीर, विधायक समीर मोहंती ने खुद पहुंचाया अस्पताल…

खबर को शेयर करें
1000285117

Jamshedpur news: चाकुलिया प्रखंड के माटिहाना मुख्य सड़क पर दिघी गांव के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच हादसे की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती स्वयं मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अपने निजी वाहन से चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोनहरा गांव निवासी शंभु मुंडा चौठिया स्थित राइस मिल से काम कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान माछकांदना गांव निवासी योगेश्वर हांसदा बाइक से पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

शंभु मुंडा के सिर में गहरी चोट आई है जबकि योगेश्वर भी गंभीर रूप से जख्मी है। मौके पर विधायक समीर मोहंती ने अस्पताल प्रशासन से उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा और 108 एंबुलेंस सेवा की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले को लेकर वे उपायुक्त से बात करेंगे।