1000231873

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र : गैस टैंकर की चपेट में आकर 9 मवेशियों की मौत, एक घायल…

खबर को शेयर करें
1000231873

Jamshedpur news: शनिवार की रात जमशेदपुर के बहरागोड़ा इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ। एनएच-18 पर बहरागोड़ा कॉलेज के पास सड़क के डिवाइडर पर बैठे पालतू जानवरों को एक गैस टैंकर ने कुचल दिया। इस हादसे में 9 जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जानवर घायल हो गया।

लोगों ने बताया कि गैस टैंकर जमशेदपुर की ओर से कोलकाता जा रहा था। तभी डिवाइडर पर बैठे जानवर इसकी चपेट में आ गए।

हादसे की खबर मिलते ही बहरागोड़ा और बड़शोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में दिखे। उनका कहना है कि सड़क पर लाइटें कई महीनों से खराब हैं और सड़क निर्माण का काम भी बहुत धीमी गति से हो रहा है। इससे रात में अंधेरा रहता है और हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने सड़क पर लाइट ठीक कराने और निर्माण कार्य को तेज करने की मांग की है।