1000379162

Jamshedpur: MGM थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण मजदूर की हत्या, तीन सहकर्मी गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000379162
Oplus_131072

MGM थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा के पास एनएच पर सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकाकर्मी प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके तीन सहकर्मियों जसकरण सिंह, विशाल और अर्षप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भांजा के बयान पर तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह एनएच पर सड़क चौड़ीकरण कार्य में अपने रिश्तेदारों और भाइयों के साथ काम करता था। शनिवार को मजदूर क्रेन की मदद से लोहे की प्लेट लगाने का काम कर रहे थे। साइट फोरमैन रंजीत सिंह रंधावा ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि पहली प्लेट लग चुकी है और दूसरी लगाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने मजदूरों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी थी।

कुछ देर बाद जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। फिर वापस कॉल आया और बताया गया कि प्रताप सिंह के साथ मारपीट हुई है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल स्थिति में उसे MGM अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल प्रताप सिंह का शव पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया है। वह पंजाब का रहने वाला था और उसके परिजन मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचेंगे जिसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

घटना के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार मजदूरों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल और मज़दूरों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।