Jamshedpur : बहरागोड़ा में सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल के युवक की मौत…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एनएच-18 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के भालिया टिकरी गांव निवासी 24 वर्षीय सुजीत हाटुई की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुजीत बाइक से अपने घर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मुड़ाकाटी चौक के पास उसकी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

