Jamshedpur News: अनियंत्रित ट्रक ने फॉर्च्यूनर में मारी टक्कर, कई अन्य वाहनों को भी लिया चपेट में, बाल बाल बचे लोग।
आज सोमवार की सुबह पायल सिनेमा के ठीक बगल में एक सड़क दुर्घटना हुई हालाकि सौभाग्य वश इसमें किसी की जान नहीं गई है लेकिन इसमें कार और हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़के भी काफी देर तक अवरूद्ध रही जब इसकी सूचना स्थानीय थाने को मिली तो पुलिस आए और सड़कों से जाम हटाने में जुट गए दरअसल केला लदा हाइवा संख्या ( JH03AL5773 ) आजाद बस्ती मुख्य सड़क से मानगो की ओर जा रही थी स्थानीय लोगों के अनुसार हाइवा का ब्रेक फेल हो गया और पीछे से फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी


जिसके बाद कार पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया अंत में हाइवा वहीं सड़क किनारे ट्रांसफर लगे बिजली के खंबे में जा टकराई जिससे बिजली का खंबा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया देखते ही देखते सड़कों में जाम लग गई इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। लेकिन आखिर सवाल यह है कि सुबह के समय जब नो एंट्री लगी है तो किसके आदेश के बाद भारी वाहनों का बस्ती से गुजर रहे हैं यह घटना कहीं ना कहीं दर्शाता है कि कारोबारियों को ट्रैफिक नियम का डर नहीं है।