Jamshedpur Road Accident

Jamshedpur News: अनियंत्रित ट्रक ने फॉर्च्यूनर में मारी टक्कर, कई अन्य वाहनों को भी लिया चपेट में, बाल बाल बचे लोग।

खबर को शेयर करें

आज सोमवार की सुबह पायल सिनेमा के ठीक बगल में एक सड़क दुर्घटना हुई हालाकि सौभाग्य वश इसमें किसी की जान नहीं गई है लेकिन इसमें कार और हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़के भी काफी देर तक अवरूद्ध रही जब इसकी सूचना स्थानीय थाने को मिली तो पुलिस आए और सड़कों से जाम हटाने में जुट गए दरअसल केला लदा हाइवा संख्या ( JH03AL5773 ) आजाद बस्ती मुख्य सड़क से मानगो की ओर जा रही थी स्थानीय लोगों के अनुसार हाइवा का ब्रेक फेल हो गया और पीछे से फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी

IMG20240129143313
IMG20240129143256

जिसके बाद कार पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया अंत में हाइवा वहीं सड़क किनारे ट्रांसफर लगे बिजली के खंबे में जा टकराई जिससे बिजली का खंबा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया देखते ही देखते सड़कों में जाम लग गई इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। लेकिन आखिर सवाल यह है कि सुबह के समय जब नो एंट्री लगी है तो किसके आदेश के बाद भारी वाहनों का बस्ती से गुजर रहे हैं यह घटना कहीं ना कहीं दर्शाता है कि कारोबारियों को ट्रैफिक नियम का डर नहीं है।