Jamshedpur: खासमहल से करनडीह चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले दुकानदारों से वसूली, मास्टर माइंड की तलाश जारी…

खासमहल से करनडीह चौक तक सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ अंचल प्रशासन मंगलवार को कब्जा हटाने की कार्रवाई करने वाला है।
लेकिन इससे पहले सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने दुकानदारों से 50 रुपये की वसूली कर ली। दुकानदारों को यह नहीं समझ में आया कि यह वसूली किसके आदेश पर हुई और इसके पीछे मास्टर माइंड कौन है। स्थानीय लोग अब इस रहस्य को सुलझाने में जुट गए हैं।
वसूली करने वालों ने दुकानदारों को कोई रसीद भी नहीं दी। दुकानदारों ने सोचा कि 50 रुपये की राशि कम है इसलिए दे दी। लेकिन जब करनडीह प्रखंड कार्यालय के सामने जेसीबी मशीन दिखाई दी तब दुकानदार घबरा गए और उन्हें अंदाजा हुआ कि असली खेल क्या था और यह वसूली करने वाले कौन थे।
अंचल प्रशासन ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दुकानदारों को भी सचेत रहने के लिए कहा गया है।

