दुर्गा पूजा और त्यौहार पर जमशेदपुर पुलिस की खास तैयारी, भीड़ और ट्रैफिक को लेकर बनाए जाएंगे वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक फ्री जोन…

दुर्गा पूजा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसको लेकर विशेष ब्रीफिंग आयोजित की गई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी और ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर विभिन्न ट्रैफिक जोन में तैनात पदाधिकारियों व कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
सिटी एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास ट्रैफिक फ्री जोन बनाए जाएंगे। साथ ही हेलमेट न पहनने, गलत पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक डीएसपी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित करने का आदेश दिया। वहीं मानगो ट्रैफिक प्रभारी हरिऔध करमाली ने सभी पुलिस कर्मियों से जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने, संयमित रहने और सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोपरि मानने की अपील की।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दुर्गा पूजा का पर्व और त्यौहार में सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और आनंदमय बनाने हेतु पूरी तत्परता से तैनाती की जाएगी।

