1000308280

जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000308280

जमशेदपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मो. साहिल उर्फ राजा (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गोलमुरी थाना क्षेत्र से उसे पकड़ा।

साहिल पर अब तक 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से 6 से 7 हॉफ मर्डर से जुड़े हुए हैं। पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में टेल्को और गोलमुरी थाना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलमुरी गड्ढा स्कूल के पास छापेमारी की और उसे मौके पर ही धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बारीनगर स्थित उसके किराए के मकान से एक 12 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चापड़ बरामद किया। बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की और 19 सितंबर 2025 को जेल भेज दिया।

पुलिस का मानना है कि मो. साहिल की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।