जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चोरी मामले में भी मिली सफलता…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में बोड़ाम थाना पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के भूला गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने जानकारी दी कि शुक्रवार सुबह 22 वर्षीय रामधन चित्रकार नामक युवक ने काम के बहाने युवती को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसी बीच बोड़ाम थाना क्षेत्र की एक स्पोर्ट्स दुकान में हुई चोरी की घटना में भी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना में कुल पांच आरोपी शामिल थे। इनमें से एक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि दूसरे आरोपी को रविवार को पकड़ा गया और उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक जमशेदपुर का रहने वाला है, हालांकि उसकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी तीन फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सभी मामलों की गहराई से जांच कर रही है और पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पुलिस इसी तरह क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसती रहेगी।