जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर विशेष गश्ती टेल्को थाना द्वारा अपराध के रोकथाम के लिए छापामारी की जा रही थी। इस दौरान एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंद्र शेखर कुमार (30 वर्ष) और अमित कुमार (43 वर्ष) हैं। चंद्र शेखर कुमार बारीगोड़ा मार्केट, थाना परसुडीह का निवासी है, जबकि अमित कुमार न्यू केबल टाउन सिक्योरिटी लाइन क्वार्टर नंबर 12, थाना गोलमुरी का निवासी है।पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी एक स्कूटी पर सवार थे और जैम्को बस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी स्कूटी से भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की सहायता से उन्हें सालगाजोरी फाटक के पास पकड़ लिया गया।पकड़े गए आरोपियों के पास से गांजा के तीन बंडल बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 3 किलो 66 ग्राम था।
इसके अलावा, पुलिस ने उनके पास से तीन स्क्रीन टच मोबाइल और एक टीवीएस कंपनी की स्कूटी भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध की रोकथाम के लिए की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।