20240603 154924 scaled

Jamshedpur Police Revovered 431.73 gm Gold

खबर को शेयर करें

सोनारी थाना अंतर्गत एम बी ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटपाट का जमशेदपुर पुलिस ने किया खुलासा, 431.73 ग्राम पिघला सोना बरामद ।

20240603 154844

24 मई को सोनारी थाना अन्तर्गत एम बी ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े तीन अज्ञात अपराधकर्मी जो पिस्टल से लैश थे उनके द्वारा लूटपाट को अंजाम दिया गया था सोनारी थाना में काण्ड संख्या 68/2024 आईपीसी 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर , सिटी एसपी मुकेश कुमार लूनायत के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया इस एसआईटी में पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह, श्री निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी सोनारी कुमार सरयु आनन्द एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

20240603 154824

इस सम्बन्ध में एसएसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि टीम तकनीकी एवं अन्य माध्यमों से काण्ड का खुलासा करने का लगातार प्रयास कर रही थी इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर राँची से अपराधी ऋषि राज उर्फ मिठु सोनी को इस काण्ड में इस्तेमाल किए गए मोटरसाईकिल एवं काण्ड में लुटा गया पचास हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर काण्ड में शामिल गोविन्दा पासवान ,राहुल शर्मा एवं अभिषेक गुप्ता को पलामू जिला अन्तर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया सभी के निशानदेही के आधार पर 431.73 ग्राम गला हुआ सोना, पिस्टल, गोली, कारतूस, सोना पिघलाने का यँत्र को भी थरपखना राँची से बरामद किया गया । काण्ड में शामिल अन्य अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

IMG 20240531 WA0027 5