Jamshedpur: उलीडीह में सोनू शर्मा और साजन मिश्रा के बीच हुए अनबन मामले में पुलिस ने किया खुलासा, फायरिंग की अफवाह निकली गलत…

रविवार को जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से एक विवाद का मामला सामने आया। दरअसल सोनू शर्मा और साजन मिश्रा नामक दो युवकों के बीच कुछ अनबन हुई थी। इसके बाद सजन मिश्रा करीब 10-15 लोगों के साथ मानगो डिमना रोड स्थित सनशाइन कॉम्प्लेक्स के सामने ट्रांसपोर्ट ऑफिस पहुंचे जहां सोनू शर्मा पहले से मौजूद थे। वहां उन्होंने तोड़फोड़ की।
इस घटना के बाद ये अफवाहें फैल गईं कि ट्रांसपोर्ट ऑफिस में फायरिंग भी हुई।
लेकिन मंगलवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSP ने साफ किया कि सोनू शर्मा द्वारा FIR में केवल आपसी अनबन और तोड़फोड़ का ही जिक्र है। पुलिस ने यह भी बताया कि मौके पर जांच के दौरान भी किसी फायरिंग के सबूत नहीं मिले थे।
फिलहाल पुलिस आरोपी और इस घटना की पूरी जांच कर रही है।


